Uncategorized

DCB बैंक से बाइक लोन कैसे ले [अगस्त 2023]

डीसीबी बैंक से बाइक लोन आसान लोन प्रक्रिया के साथ लिया जा सकता है. यह बैंक मुख्यतः दो प्रकार का लोन देने की सुविधा देता है पहला टू व्हीलर लोन और दूसरा सुपर बाइक लोन.

इस बैंक से लिए गए लोन का इस्तेमाल नई बाइक, स्कूटर, मोटर साइकिल, स्कूटर्रीट, मोपेड इत्यादि अन्य व्हीकल खरीदने के लिए लिया जा सकता है इसके अलावा इस लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 48 महीनों का समय दिया जाता है.अगर आप एक नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं और आपके पास उसे खरीदने के लिए मौजूद धनराशि नहीं है तो ऐसे में आप DCB Two Wheeler Loan की ओर जा सकते हैं !

DCB Bank Two Wheeler Loan Key Highlights

डीसीबी बैंक टू व्हीलर लोन अब उन लोगों के लिए एक आवश्यक लोन मारना गया है !जो किसी भी वित्तीय सहायता के के साथ अपने सपनों की बाइक खरीदना चाहते हैं !  डीसीबी बैंक आकर्षक ब्याज दरों और किफायती ईएमआई प्लांस के साथ टू व्हीलर लोन खरीदने की अनुमति देता है !

लोन का नामडीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे लें?,
लोन का प्रकार व्हीकल लोनडीसीबी बाइक लोन कैसे लें?
DCB Bank Two Wheeler Loan Interest Rateयह बैंक दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 11.50% से 19.19% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट लेता है.
Min Loan Amountडीसीबी बैंक से बाइक लेने के लिए न्यूनतम ₹10000 का लोन लिया जा सकता है.
Loan Amountयह बैंक लोन राशि वाहन की कीमत के ऑन रोड प्राइस की 90% तक प्रदान कर देता है इसके अलावा एक्स शोरूम प्राइस 100% तक दे सकता है.
Loan Tenureइस बैंक से लिए गए लोन को 1 साल से लेकर 4 सालों में जमा कर सकते हैं.

लोन अप्लाई करने से पहले जान ले अपनी एलिजिबिलिटी

 

डीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे लें?

मुख्यतः दो प्रकार से लिया जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन.

डीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे लें Online

 

1. लोन लेने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में DCB Bank Two Wheeler Loan सर्च करें.

2. इसके बाद सर्च रिजल्ट में से Dialabank की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

3. अब होम पेज पर DCB Bank Two Wheeler Loan आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा.

4. अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे जैसे कि:

  • Full Name
  • Contact Number
  • City Name
  • Net Monthly Income
  • Vehicle make
  • Company Name

उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Residence Type ऑप्शन पर क्लिक करें !

5. इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी में से अपने अनुसार कोई भी एक जानकारी को सेलेक्ट करें !

6. इसके बाद अपनी Email ID सबमिट करें !

7. इसके बाद एक Terms of conditions पेज जाएगा, यहां पर दिए गए checkbox पर क्लिक करें !

8. सभी जानकारी भरने के बाद GET THE BEST OFFER पर क्लिक करें !

9. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको लोन आवेदन करने का सक्सेसफुली मैसेज मिल जाएगा !

10. अब आपके पास 2 घंटे के अंतराल में एक बैंक प्रतिनिधि का कॉल आएगा जहां पर आपसे Loan Confirmation के बारे में पूछा जाएगा !

11. इसके बाद आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाएंगे और वहां से अपनी मनपसंद बाइक सिलेक्ट करेंगे !

12. जैसे कि आप से खरीदी गई बाइक की कोटेशन लेकर डीसीबी बैंक में जमा कर सकते हैं. इसके बाद यह बैंक आपकी बाइक की पेमेंट कर देगा !

Dcb Bank Two Wheeler Loan Eligibility

 

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है
  • अगर आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो ऐसे में उसकी मासिक आमदनी ₹7000 से अधिक होनी चाहिए सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति की मासिक आय ₹6000 से अधिक होनी चाहिए तभी वह डीसीबी बैंक से लोन ले सकता है !
  • आवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता होना चाहिए
  • लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

डीसीबी बैंक टू व्हीलर लोन जरूरी दस्तावेज- Required Documents

डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी :

अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो ऐसे में आपके पास यह डाक्यूमेंट्स मौजूद होने चाहिए.

Self-Employed Individual

CategoryDocuments Required
Identity Proof(Any 1) Driving Licence, Aadhaar Card,
Passport
Voter ID
Address Proof(Any 1) Driving Licence
Aadhaar Card
Passport
Voter ID
Required DocumentsPAN Card
Bank Statement Bank statement of last 3 months

अगर आप जॉब करते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है

Salaried Individual

CategoryDocuments Required
Identity Proof(Any 1) Driving Licence
Aadhaar Card
Passport
Voter ID
Address Proof(Any 1) Driving Licence
Aadhaar Card
Passport
Voter ID
Compulsory DocumentsPAN Card
Bank Statement Bank statement of last 3 months

DCB Bank Two Wheeler Loan Interest Rate, Fees and Charges

डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 11% वार्षिक ब्याज दर से लगता है इसके अलावा लोन राशि पर अधिकतम 3% प्रोसेसिंग फीस भी लगती है !  यहां पर लोन रस्सी पर 3% से 10% तक प्रीपेमेंट चार्ज भी देना पड़ता है ! नीचे दी गई सारणी में आप इस लोन के फीस हो चार्जेस के बारे में पता कर सकते हैं !

Interest Rate11.83% वार्षिक ब्याज दर से लगता है
Processing Feeलोन राशि पर अधिकतम 3% तक हो सकता है
Prepayment Chargesमूलधन राशि पर 3% से 10% तक लिया जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button