Kam Ki baatOnline LoanReviews

लोन अप्लाई करने से पहले जान ले अपनी एलिजिबिलिटी

Personal Loan Eligibility के बारे में पता होना चाहिए

लोन अप्लाई  Loan Eligibility

लोन अप्लाई  अगर  आप कही भी Loan Apply करते है ! तो उस Loan Provider की कुछ शर्ते होती है कुछ Parameter होता हैउस शर्तो पर वो Documents को Justified करता है की किसे Loan देना चाहिए ! या किसे नहीं देना चाहिए !

क्योंकि किसी इंसान को देख कर उसके बारे में पता करना बहुत कठिन काम है ! इसके लिए सभी चीजें दस्तावेजों की मदद से की जाती है अब Example के लिए समझे “आप रमेश है तब जब आपके पास कोई Proof है ! इसका “,बस कुछ इसी तरह से ये काम करता है!

Cibil Score

सबसे पहला मुद्दा होता है ! आपके Cibil Score का और इसके ऊपर ही 99% Chances होते है ! की आपको Loan मिलेगा या नहीं अब Cibil क्या है!आसान शब्दों में कहे तो ये !आपके Financial Behavior को दर्शाता है आपके Pancard से लिंक हो!

ऐसा Number जो User को एक ही बारे मिलता है और इस PAN की मदद से आपके सभी लेखा जोखा का हिसाब मिल जाता है ! किसी भी Financial संस्था को की आपने कितने Loan लिए है ! कितना समय पर Emi का भुगतान किया है ! कितने Investment किये और इसके कुछ और जानकारिया यहाँ User की देखने के लिए मिल जाती है ,Cibil Score ही ये तक करता है ! आपका की आपको Loan मिलेगा या नहीं !

Income Proof

Personal Loan Eligibility  में आपकी पूरी मदद करता है !अब इसके बारे में आपने अभी तक अंदाज़ा जरुर लगा लिया होगा !जब कोई भी कंपनी आपको Loan देती है ! तो दुसरे Number पर ये भी देखती है की जो Loan आप ले रहे है ! इसका भुगतान आप कर सकेंगे या नहीं!

आपका Salary Slip या आपका Income Tax Return लोन अप्लाई  जी हाई कभी कभी तो ! अगर आप कोई बड़ा Loan ले रहे है ! और आपके अगर Salaried Employee खुद को बताया है तो ये सभी चीजें आपको देनी होती है ,और अगर आप एक Self Employed है !

लोन अप्लाई  Age

पके पास Income Proof भी इसके बाद कुछ Range है !  जैसे की अगर आपकी उम्र 21 साल से 55 या 60 साल तक है ! तो आपको Loan मिलने में आसानी होती है ! वो इसलिए की 21 साल से कम उम्र में संस्था काम नहीं देती है !  और अगर कोई इससे कम उम्र में खुद की संस्था चलाना चाहता है

तो उसे Applicant में अपने Father या Mother का Documents भी देने होते है ! या 60 साल से ऊपर किसी User की उम्र है ! तो उसे भी Loan नहीं मिल सकता है क्योंकि ये उम्र ये Retirement की उम्र मानी जाती है तो ये भी एक अलग Factor है!

Professionals

इन Member को Loan इसलिए भी मिल जाता है ! की यहाँ Loan वापस मिलने के Chances ज्यादा होते है और इस Category में Salaried Persons Working In Government, Private Or MNC Companies And Self Employed Professionals Like Doctors, CA, CS, Architects आते है ,

जिन्हें कम से कम Documents के ऊपर Loan मिल जाता है ! लोन अप्लाई  इसके अलावा इनके Loan Amount में देखा गया की बढ़ोतरी बहुत होती है मेरे कहने का मतलब ये है की कहाँ एक Normal User है उससे कही ज्यादा राशि इन Users को आसानी से मिल जाती है !

Self Employed Or Businessman

न्हें Personal Loan बहुत कम ही मिल पता है सीधे शब्दों में कहे तो इस Category में सिर्फ Business Loan Or Unsecured Loan ही मिल पाता है ,इसके अलावा सभी Loans आसानी से मिल जाते है जैसे की Home Loans ,Vehicle Loan,Unsecured Personal Loan,Credit Card

अब Personal Loan क्यों इस Category में नहीं मिल पता इसके ऊपर हम अलग एक Post में देखेंगे !जो आपको ज्यादा Achhe से समझ में आएगी ,एक करण ये भी है Ky यहाँ इन User का जो Income है !

लोन अप्लाई  Working Area

अगर वो संस्था आपके शहर में Working है तो आपको Loan आसानी से मिल जायेगा वरना थोडा ये !आपके लिए Negative हो सकता है ,कई बार तो ये आपके Loan राशि पर भी निर्भर करता है ! क्योंकि बहुत से ऐसे Private संस्था है जो इनके द्वारा Selected City में Loan राशि कम दी जाती है !

Loan Apps

ये सभी Loan Apps आपको बस आपके Kyc Documents के ऊपर Loan देती है बिना किसी Income और Salary Slip ,बस शर्त ये होती की आपसे ज्यादा से ज्यादा Interest Charge करना ,कई बार तो 36% से ज्यादा भी हो जाता है ,अगर आपको बहुत जरुरी हो तभी इनका इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये एक जाल भी हो सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button