Kam Ki baatNewsReviews

FD में निवेश का है ये सही समय या ब्याज दरों के बढ़ने का करना चाहिए इंतजार?

बैंक एफडी योजना मुनाफा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका बन गया है !  FD  लोगो को निश्चित आय के साथ पूँजी सुरक्षा की सुविधा प्रदान करता है !  यही वजह है, कि निवेश के लिए इसे सबसे लोकप्रिय विकल्प माना जा रहा है !  एफडी में आप न्यूनतम 7 दिन से लेकर 10 वर्ष की अवधि तक निवेश कर सकते है !

एफडी रिटर्न क्या है (Fixed Deposit Return)

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और एनबीएफसी पर जो ब्याज मिलता है ! उसे ही एक्चुअल रिटर्न कहते है| ग्राहक अपनी जरूरत और बैंक से मिल रहे ब्याज की गणना कर एफडी में इन्वेस्ट कर सकता है !  साथ ही एफडी पर मिलने वाले ब्याज की निकासी के कार्यकाल को भी फिक्स्ड कर सकता है !  निवेश के समय एफडी पर ब्याज को सेलेक्ट कर सकते है !  जिसमे आपको मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक और एफडी परिपक्वता का ऑप्शन मिल जाएगा !

एफडी करते समय ब्याज दर के साथ ही लिक्विडिटी को भी ध्यान में रखना चाहिए, ताकि जरूरत के समय एफडी को निकालने में परेशानी न हो !  एफडी में ज्यादा इंटरेस्ट पाने के लिए परफेक्ट टाइमिंग को ध्यान में रखना जरूरी है !  परफेक्ट टाइमिंग का अर्थ सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि से नहीं हैबल्कि मैच्योरिटी पीरियड में रिटर्न कैलकुलेशन भी सही होनी चाहिए ! तभी व्यक्ति एफडी से अधिक ब्याज अर्जित करने में सक्षम हो पाएगा !

 

सबसे अच्छा FD प्लान कौन सा है (FD Best Plan)

फिक्स्ड डिपॉजिट में अच्छा रिटर्न पाने के लिए लॉन्ग टर्म निवेश का तरीका अपनाया जा सकता है ! अगर एफडी को लॉन्ग टर्म के लिए किया जाए, तो यह काफी बेहतर होगा| बैंक ग्राहक एफडी पर यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शुल्क लगाता है ! कि ग्राहक ने निश्चित अवधि से पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट राशि निकाली है !

एफडी पर ज्यादा रिटर्न पाने का एक बेहतर तरीका यह भी है ! कि ग्राहक अपने निवेश को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर कई परिपक्वता पीरियड में निवेश कर सकता है !  यह प्रक्रिया लैडर कहलाती है !

FD Before Maturity Breaking Disadvantages

  • फिक्स्ड डिपॉजिट में आप लैडरिंग प्रक्रिया की सहायता से नियमित अंतराल पर पैसे निकाल सकते है !  क्योकि जरूरत पड़ने पर पैसा वापिस कर दिया जाता है| इसमें अगर आप एफडी करते है, और समय से पहले ही रकम निकाल लेते है, तो आपको हानि उठानी पड़ सकती है !
  • यदि किसी व्यक्ति ने 5 वर्ष के लिए एफडी की हुई है, और वह 4 वर्ष के अंदर ही रकम निकालना चाहता है, तो बैंक उस पर पेनल्टी लगाएगा !
  • सीढ़ी चढ़कर आप हर साल कुल रकम का 1% निकाल सकते है !  क्योकि इसमें एफडी इसी समय के लिए ही की गई है !
  • मार्केट में चल रहे रियल टाइम ब्याज दर का लाभ ले सकते है !

 

लिक्विडिटी (Liquidity)

 

अगर आप लैडर डिपॉजिट करते है !  तो आपको प्रत्येक वर्ष कुछ पैसा मिलेगा| जिसे आप चाहे तो 3 या 6 माह के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट भी कर सकते है !  आरंभ में शायद आप सीढ़ीदार फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदों को न समझ पाए !  लेकिन जब आप इसकी लगातार गणना करेंगे, तो आपको इसका फायदा दिखाई देगा !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button