Earning AppsPart Time JobsReviewsTechnical Tricks

शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं? न्यूनतम राशि  शेयर बाजार में निवेश करने के लिए क्या है ! मतलब शेयर बाजार में मिनिमम कितने रुपए से शुरू किया जा सकता है ? क्या हम सिर्फ 100 रुपये लगाकर भी शेयर बाजार की शुरुआत कर सकते हैं !  क्या शेयर खरीदने के लिए कोई मिनिमम अमाउंट है !   जो हमें निवेश करना पड़ता है !  अगर हां तो कितना

शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

शेयर बाजार में आपको 1 रुपये के शेयर भी खरीदने को मिल जाएंगे !  मतलब न्यूनतम राशि 1 रुपये से भी शुरुआत की जा सकती है।

  • आजकल जितने भी ब्रोकर हैं जिन पर आप डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर खरीदते हैं !  जैसे– Upstox, Zerodha, Angel one, Groww आदि इन सभी प्लेटफार्म पर आपको 20 Rs/ ट्रेड के हिसाब से ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ता है !
  • मतलब Per transaction चार्ज 20 Rs लगेगा !  यानी कि शेयर खरीदते समय और बेचते समय आपको 20-20 रुपये मतलब कुल 40 रुपये तो ब्रोकरेज फीस ही देना पड़ेगा !
  • इसके अलावा अन्य charges and taxes भी देना पड़ता है !  जैसे; Sebi Charge, Transaction charge और टैक्स जैसे GST, STT, Stamp duty आदि के रूप में लगते हैं !

शेयर मार्केट में कितने रुपए से स्टार्ट कर सकते हैं ?

अगर आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो कम से कम 1000 या 10000 रुपये से स्टार्ट कर सकते हैं। एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए आप को मिनिमम कितना अमाउंट तो निवेश (invest) करना ही होगा !

1000 रुपये में आप 100 रुपये से भी कम के शेयर खरीद कर अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं ! शेयर बाजार में बहुत सारे ऐसे स्टॉक्स है ! जो फंडामेंटली मजबूत हैं और उनका शेयर प्राइस भी काफी कम है ! इन सस्ते शेयरों को penny stocks बोला जाता है !  तो अगर आपके पास शेयर बाजार में निवेश करने के लिए बहुत कम पैसा है ! तो ऐसे स्टॉक्स से शुरुआत कर सकते हैं !

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?

यह सवाल इसलिए आता है !  क्योंकि शेयर मार्केट में रिस्क होता है !  और बहुत सारे लोगों का पैसा यहां पर डूब जाता है इसलिए यह सवाल आना बिल्कुल जायज है !

लेकिन अगर आपने Risk को सही तरीके से मैनेज किया तो ! शेयर बाजार से आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं ! शेयर मार्केट एक ऐसा रास्ता है !  जहां से आप अपने पैसों को बहुत जल्दी बढ़ा सकते हैं !  अगर आप अपने पैसों को अच्छी कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं !  तो बहुत ही जल्दी आपका पैसा मल्टीप्लाई होकर आपको रिटर्न देने लगेगा !

सिर्फ इतना ही नहीं, शेयर मार्केट को सीखकर आप अपने रेगुलर इनकम का सोर्स भी बना सकते हैं !  और बहुत सारे लोग शेयर मार्केट से हर दिन हजारों लाखों रुपए कमा भी रहे हैं !

 

घर बैठे Freelancer बनकर पैसे कैसे कमाए । पैसे कमाने की फ्रीलांसिंग 

 

क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?

आप शेयर बाजार में 100 रुपये भी निवेश कर सकते हैं ! लेकिन इतने पैसों में आपको सिर्फ 20, 30 या 50 रुपये के पेनी स्टॉक ही खरीदने को मिलेंगे !  जिनमें रिस्क काफी ज्यादा होता है !  और रिटर्न की संभावना काफी कम होती है !

क्या हम शेयर में 10 रुपये निवेश कर सकते हैं?

अगर आप शेयर मार्केट में सिर्फ 10 रुपये निवेश करना चाहते हैं !  तो मेरा सुझाव रहेगा कि मत करें !  क्योंकि 10 रुपये से कम कीमत में ! आपको बाजार में शेयर तो खरीदने को मिल जाएंगे ! लेकिन आपको ब्रोकरेज चार्ज बगैरा देने के बाद 25-30 Rs मिनिमम देना पड़ेगा !  मतलब आप शेयर मार्केट में 10 रुपये निवेश नहीं कर सकते हैं !

हम रोजाना शेयर बाजार से कितना कमा सकते हैं?

अगर आप रिस्क रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को मैनेज करके स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं !  तो रोजाना शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करके 5000 रुपये से 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं !

शेयर मार्केट में 100 रुपये लगाकर कितना कमा सकते हैं?

अगर आप शेयर मार्केट में सिर्फ 100 रुपये लगाते हैं !  तो अधिक पैसा कमाने के चांसेस बहुत कम है !  जबकि नुकसान होने की संभावना बहुत ज्यादा है !  क्योंकि इतना कम पैसों में आपको सस्ते शेयर खरीदने पड़ेंगे जल में जोखिम काफी ज्यादा होता है !  इसीलिए कम पैसे पर अधिक रिटर्न कमाने की संभावना बहुत कम होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button