Kam Ki baatReviewsTechnical Tricks

म्यूचुअल फंड क्या है हिंदी में पूरी जानकारी

म्यूचुअल फंड जहाँ की आप नाम से ही समझ पा रहे है !  कई लोगो से जुटाया हुआ पैसा ,तो इसका अर्थ मैं आपको एक उदहारण के साथ समझाता है ! मान लिजिये की आप कोई ऐसी चीज़ खरीदने वाले है !

जिसका मूल्य 3 रुपये है और आपके पास सिर्फ 1 रुपये है तो 2 रुपये के लिए आप अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते है !  जो इसके लिए Interested है !  अब खरीदने के बाद आप खर्च किये जाने वाले हिसाब से वस्तु बाँट सकते है ! या फिर उससे होने वाले फायदे में हिस्सेदारी दे सकते है !

म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा कंपनिया हमारे जैसे छोटे छोटे Investor का पैसा किसी एक बड़े Resource में खर्च करती है ! और उससे होने वाले फायदे को खर्च की जाने वाली राशि के हिसाब से बाँट देती है ! इससे हम जैसे छोटे Investor को भी मुनाफा हो जाता है ! 

Before Invest In Mutual Fund

  • म्यूचुअल फंड में पैसे डालने से पहले उस Fund के बारे में जांच जरुर कर ले की उसकी पिछली साल की Performance कैसी रही है ,Paper Work जरुरी होता है !
  • आप अगर मासिक निवेश करने से पहले अपने बजट को भी देखे की क्या आप कर सकते है !
  • हमेशा म्यूचुअल फंड निवेश ज्यादा दिनों के लिए करे !
  • Risk हर जगह होता है ! इसलिए सलाह जरुर ले किसी अच्छे और सच्चे सलाहकार से !
  • आकड़ो को देखते हुए निवेश ना करे की अंत में इतना फायदा होगा !  तो ज्यादा निवेश करते है हमेशा सोच समझ कर निवेश करे !

 

म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करे ! 

आप म्यूचुअल फंड में निवेश दो आसान तरीको से कर सकते है !  आपको अपने लिए सही चुनना होगा !

  • आप इसे Offline कर सकते है इसमें किसी Financial Advisor की मदद ले सकते है !  जिसका पुराना Record सही हो Market में
  • आपके पास Option है इसे Online करने का भी आप किसी Bank के Website या बहुत सी अच्छी Website को चुन सकते है !

Investment Terms – निवेश करने के तरीके

  • आप अपने लिए छोटा या बड़ा Amount चुन कर हर महीने मासिक क़िस्त में भी निवेश कर सकते है !
  • अगर आप एक बार में ही मोटा रकम निवेश करना चाहते है ! तो आपके पास वो Option भी है !

Benefits – लाभ

आइये जाने म्यूचुअल फंड में निवेश से होने वाले लाभ के बारे में क्योंकि ये जानना बहुत ज्यादा जरुरी है !

  • आप छोटे छोटे Amount करके भुगतान करते है आपको पता भी नहीं चलता और अच्छी रकम वापस मिलती है !
  • ये माना गया पिछले सालो में की म्यूचुअल फंड हमेशा कम से कम 12% तक Growth देती है आपके निवेश का
  • लम्बे समय के लिए म्यूचुअल फंड हमेशा बढ़िया Growth देता है !
  • आपका एक बेहतर कदम आपको करोडपति आसानी से बना सकता है !
  • जब आप निवेश करते है  ! तो आपको ITR के ऊपर छुट भी मिलती है !  जिसे Tax Saving कहा जाता है !
  • छोटे छोटे निवेश की आदत सभी के अंदर होना चाहिए !

म्यूचुअल फंड कैसे शुरू करे ! 

दोस्तों आप म्यूचुअल फंड आज और अभी से शुरू कर सकते है !  जैसा की आपने ऊपर पढ़ा और ये बिलकुल भी जरुरी है!  की आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाना है  ! आप महीने के 500 रुपये निवेश से भी शुरू कर सकते है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button