PayTM credit card कैसे apply करे | Urgent होगा 70000 का फायदा
PayTM Credit Card PayTM Wallet का इस्तेमाल करते है ! तो आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है, पेटीएम आपके लिए लाया है ! Credit Card, तो आइये जाने की पेटीएम Credit Card कैसे Apply करे!
Credit Card में Limit आपको 10 लाख तक मिल जाती है! अचानक अगर पैसो की जरुरत पड़ जाए तो ये Card आपकी सहायता कर सकता है!
पेटीएम Credit Card कैसे Apply करे !
अगर आप Paytm पहले से इस्तेमाल कर रहे है ! तो इन Step को Follow करे, आपका Paytm Wallet Update भी होना चाहिए ! तो ध्यान रखे
- अपना PayTM Wallet खोले अगर पहले से Signin नहीं है तो कर ले
- All Services में जाइए और Featured में आपको PayTM Credit Card दिखेगा वहां टैप करे
- अब आपको यहाँ PayTM Card से सम्बंधित पूरी जानकारी दिखेगी और निचे Apply Now का बटन दिखेगा, वहां टैप करे
- अगले Window में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जैसे की आपका नाम, जन्म तारीख, माता और पिता का नाम, और स्थाई पता साथ में पैनकार्ड का नंबर, Working Details इत्यादि
- अगर आपने सभी जानकारी को अच्छे से भर दी तो अब आपको “Submit” पर टैप करना है
- आपके Mobile Number पर एक Otp आएगा उसे डाले Screen पर दिखाई दे रहे Otp वाले जगह में
- यहाँ अब अगर आप Eligible होंगे तो आपको Paytm Credit Card का Approval मिल जायेगा
पेटीएम Credit Card क्या है
जैसे आप अन्य बैंको के Credit Card इस्तेमाल करते है ! उसी तरह से आपको PayTM भी Credit Card देता है ! जिसे आप Paytm Wallet की मदद से Apply कर सकते है,
यहाँ पेटीएम और SBI मिलकर PayTM User को ये Credit Card Offer कर रहे है ! SBI पेटीएम User को यहाँ 2 तरह के Credit Card दे रहा है जिसका नाम है ! Paytm Sbi Card और दूसरा PayTM SBI Card Select.
Credit Card की Limit क्या है
दोस्तों पेटीएम अपने Selected User को पेटीएम Credit Card Offer कर रहा है! इस Credit Card में 40,000 से 10 लाख तक की Limit होती है,
लेकिन ये Limit User के Credit Behavior और Cibil के आधार पर SBI तय क!रता है ! की उस उपभोक्ता को कितना Limit दिया जाना चाहिए, इस्तेमाल के अनुसार ये Limit धीरे धीरे बढ़ जाती है !
Card के लिए Eligibility क्या है
- आपका CIBIL ठीक होना चाहिए
- आपके पास Income Source होना चाहिए
- आप PayTM उपभोक्ता होने चाहिए
- भारतीय होने चाहिए
- PayTM से लेन देन होना चाहिए
पेटीएम Credit Card के Document क्या चाहिए
लेकिन पेटीएम Credit Card आपको SBI दे रहा है इसलिए आपको ये Documents तैयार रखने चाहिए
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट / Form 16 / ITR
पेटीएम Credit Card Fee क्या है ?
दोस्तों अगर आप PayTM Credit Card लेने की सोच रहे है ! तो आपको बता दूँ की यहाँ आपको सलाना 499 से लेकर 1499 तक भुगतान करना होगा,
पेटीएम की तरफ से इस Credit Card को लेने के लिए अलग अलग Credit Card पर अलग अलग सलाना शुल्क देना होगा !
पैसे कैसे निकाले
अगर आप आपने PayTM Credit Card से Cash निकालने की सोच रहे है ! तो आपको यहाँ आपके Limit का 80% Cash निकासी की अनुमति Credit Card के जरिये पेटीएम देता है!
इसके बावजूद आप ज्यादा से ज्यादा Cash निकासी के लिए आपको किसी Online Wallet की मदद लेनी होगी ! जिसके ऊपर आपको 2% से 4% तक भुगतान करना होगा !
Credit Card को कैसे Use करे,
- POS Machine से Swipe करके
- Online Card Details के जरिये
- Third Party Payment Link के जरिये
- Bill Payment, Recharge, Online Shopping, Offline Shopping जैसी बहुत सी सुविधा का लाभ आप ले सकते है अपने Paytm Credit Card की मदद से
पेटीएम Credit Card Bill कैसे Pay करे
आप अपने पेटीएम Credit Card का Bill किसी भी Online Wallet से कर सकते है ! इसके लिए आप उस Wallet में Balance होना चाहिए
या अगर आप चाहे Upi के जरिये अपने Saving Account से अपने पेटीएम Credit Card का Bill Pay कर सकते है ! कई ऐसे App है जहाँ आपको Cashback भी मिलते है !
Credit Card का Bill कब बनता है
सभी Credit Card की तरह आपके पेटीएम Credit Card Bill भी महीने के 12 या 25 तारीख को बनता है ! साथ ही इसके भुगतान के लिए अतिरिक्त 18 से 20 दिनों का समय मिलता है,
इसतरह से आप देख सकते है ! आपके Credit Card से इस्तेमाल किये गए लोन के भुगतान के लिए 45 से 50 दिनों का समय मिलता है
पेटीएम Credit Card Late Fee क्या है
अगर आप अपने पेटीएम Credit Card का Bill भुगतान करने में देरी करते है ! तो आपको उसके बाद से हर महीने 1% से लेकर 4% तक ब्याज देना होता है
इसके अलावा अगर आपका Card Over Limit में चला जाता है ! तो उसके ऊपर आपको 500 रुपये का Fee अतिरिक्त देना होगा ! इन सभी Charges के ऊपर आपको 18% का GST शुल्क भी देना होगा !