Kam Ki baatOnline Loan

Pancard Se Loan लिजिये Urgent घर बैठे 1 लाख तक

Pancard Se Loan कैसे मिलेगा

तुरंत लोन घर बैठे Pancard Se Loan लेने में आपकी मदद करेगा, अगले कुछ ही मिनटों में आपको 1 लाख तक लोन मिल सकता है,खास बात है की आपको 15 से 30 दिनों तक इन लोन पर ब्याज भी नहीं देना होगा, तो आइये शुरू करते है !

Pancard Se Loan कैसे मिलेगा

आज बहुत सी ऐसी संस्था है जो ऑनलाइन लोन दे रही है ! आपको घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठे लोन का आवेदन देना होता है!

कुछ ऐसे लोन ऐप है जिन्हें आपको Play Store से Download करके लोन Apply करना होता है ! और आप Pancard Se Loan तुरंत ले सकते है, आपको Pancard के अलावा अपना Address Proof भी देना होता है !

आप Aadhar Card या किसी और दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते है!  इन लोन ऐप से आपको 100000/- तक लोन मिल सकता है,Unsecured Loan होने की वजह से यहाँ आपको शुरू में छोटा लोन मिलता है ! जैसे जैसे आप अपने लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपको अगली बार इससे बड़ा लोन मिलता है !

इसे भी पढ़े  आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें घर बैठे | Aadhar pan card link 2023

Pancard Se Loan योग्यता

 

  1. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए !
  2. Cibil Score ठीक होना चाहिए !
  3. भारतीय होने चाहिए !
  4. Saving Account और Internet Banking होना चाहिए!
  5. आवेदन के फ़ोन और Internet Banking होने चाहिए !
  6. आधार लिंक Mobile Number होना चाहिए !

दस्तावेज ( Documents )

  1. पैनकार्ड
  2. आधार कार्ड

शुल्क ( Fee)

  • ब्याज – Upto 36% तक सालाना
  • Processing Fee – No
  • Penalty – 10 से 100 रुपये तक Late Fee
  • Charges – GST 18% तक

Pancard Se Loan कहाँ से ले

ये है वो लोन ऐप जिनका इस्तेमाल करके आप Pancard Se Loan घर बैठे ले सकते है, साथ ही 15 से 30 दिनों समय अतिरिक्त मिलता है !भुगतान करने के लिए,

  1. Bullet – Pay Later App
  2. Chillpay – Pay Later App
  3. Simpl – Pay Later App
  4. Lazypay – Pay Later Credit Line Loan App

ये सभी लोन ऐप आपको Cash Loan नहीं देती यहाँ जो भी Credit Line Loan आपको मिलता है उसका इस्तेमाल आप Upi, Scan & Pay या App के जरिये कर सकते है !

जरुरी सुचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं ! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

One Comment

  1. Im pretty pleased to discover this site. I need to to thank you for ones time just for this wonderful read!! I definitely savored every bit of it and i also have you bookmarked to look at new information on your site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button