Earning AppsPart Time JobsReviews

Facebook से महीने के कितने पैसे कमाए जा सकते है?

Facebook क्या है ? In Hindi

Facebook से पैसे कमाने: – आज के समय में Social Media का बहुत ही ज्यादा Craze है ! और इसमें देखा जाए तो फेसबुक का भी नाम शामिल है.! Facebook एक ऐसा Platform है जहां पर दिन में लगभग Millions लोग ऑनलाइन रहते है ! इसलिए यह Marketing करने का बहुत बड़ा Platform हो गया है !. ऐसे में सभी बड़ी बड़ी कंपियां Facebook पर अपनी Ads चलाती है ! और इससे Facebook को बहुत ही ज्यादा फायदा होता है !

फेसबुक क्या है ? In Hindi

Facebook एक Social Network है. जिसे Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था ! यह दुनिया का सबसे पॉपुलर Platfrom है जिसे करोड़ों लोग पसन्द करते है!उस समय में Mark Zuckerberg हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे! फेसबुक लोगो से बात चीत करने का एक ऐसा जरिया है! जिससे हम दुनिया के किसी भी देश के लोगो से बात कर सकते है.आज के समय में फेसबुक इतना पॉपुलर है गया है ! कि, कोई ऐसा बच्चा आपको नहीं मिलेगा जो फेसबुक के बारे में ना जनता हो.दोस्तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना बहुत जरूरी है!

Facebook से महीने के कितने पैसे कमाए जा सकते है?

इसकी कोई Fix Amount नहीं बता सकते ! Facebook एक ऐसा Platform है जहां से आप एक Passive Income Generate कर सकते है.बहुत सारे लोग फेसबुक से महीने के $1000 तक कमा लेते है ! यह सब उनकी मेहनत करने का नतीजा है ! तो आप सोचिए आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत कर सकते है ! और इससे कितना पैसा काम सकते हैं !

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?

1 Facebook पर Page बनाकर पैसे कमाए

आप सब फेसबुक पेज बनाकर फेसबुक से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको कोई एक topic ढूंडना होगा और उससे Related आपको फेसबुक पेज बनाकर उसपर कंटेंट पब्लिश करके Followers बढ़ाने होंगे.!फेसबुक में एक बार आपके पेज पर अच्छे खासे Followers होने के बाद अगर आप इसे Sale करते है ! तो आपको इसके Followers के हिसाब से 30,000 रूपए से लेकर लाख रुपए तक मिल सकते है !

2 Facebook पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग है तो आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है.अगर आप एक फेसबुक ग्रुप बनाते है ! और उसे 1k से ऊपर Members Add करते है ! और वहां पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते है तो आप महीने के 20,000 रूपए से ऊपर कमा सकते है ! या फिर इससे ज्यादा भी कमा सकते है! यह सब Depend करता है कि आप इसके लिए कितना वक्त दे रहे है !

3 Facebook के Instant Articles से पैसे कमाए

Facebook Instant Articles से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है. Instant Articles से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी जरूरी है! पैसे कमाने के लिए आपको Instant Articles Setup करना होगा.इसमें आपकी वेबसाइट फेसबुक Instant Article से डायरेक्ट Connect होती है ! जब भी आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल्स पोस्ट करेंगे तब आपके फेसबुक पेज पर भी वह आर्टिकल Published हो जाएगा.यह भी Google Adsense Earning की तरह है ! यहां पर आपको व्यूज के हिसाब से पैसे मिलेंगे! अगर आप फेसबुक पेज पर एक अच्छी Audience Build कर लेते है ! तो आप महीने के $500 आराम के साथ कमा सकते है !

क्या फेसबुक पर Affiliate से  पैसे कमा सकते है?

जी, हाँ आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को प्रोमोट कर फेसबुक से पैसे कमा सकते हो.!

फेसबुक से लाखों रुपये कैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ, फेसबुक की मदद से आज बहुत से लोग लाखों रूपये कमा रहे है !परन्तु इसके लिए आपको फेसबुक से पैसे कमाने का सही ज्ञान होना चाहिये.

क्या फेसबुक से पैसे कमाना आसान है?

जी नही, 2023 में फेसबुक से पैसे कमाना आसान तो नहीं है ! पर इतना भी मुश्किल नहीं की आप Facebook से पैसे न कमा पाए !

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

Facebook

जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं ।ये जानकारी भी हमने सभी सूचनाओं को धयान मे रख कर दी है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button