Cred App क्या है ? | App से Instant Loan कैसे ले
Cred App को लगातार इस्तेमाल करने पर आपको Cred App की तरफ से Cred Instant Cash Loan भी मिल जाता है !
आज लगभग सभी के पास Credit Card होता है ! और हर महीने इन Credit Card का Bill Payment भी हमे जरुर करना होता है ! ऐसे में App की मदद से हमे ! Credit Card Bill Payment पर Extra Cashback मिल जाए तो ऐसे Application को इस्तेमाल करने में क्या दिक्कत है !
क्रेड (Cred) App क्या है
एक Credit Card Bill Payment Platform है जो UPI Service Provide करता है! साथ ही Cred App आपके हर Credit Card Bill Payment पर आपको निश्चित Reward और Cashback भी देता है! Cred App में आपको अलग अलग Bill Payment Option मिलता है ! जिसका इस्तेमाल आप अपने Bill Payment के लिए कर सकते है !
Cred App का मालिक (Owner) कौन है ?
भारतीय Startup है जो Digitally Credit Card Bill Payment के ऊपर काम करता है ! Cred App के मालिक (Owner) का नाम “Kunal Shah” है ! Kunal Shah क्रेड (Cred) App को “Dreamplug Technologies PVT Ltd” के तहत Operate करते है! जो की एक Register संस्था हैकई शुत्रो के हिसाब से Cred App में Oneplus Smartphone के CO Founder ने भी Investment किया है!
App से Credit Card का Bill Payment कैसे करे
- Cred App को Play Store या App Store से अपने फ़ोन में Install करे
- Mobile Number, Name और Email Id से Register करे ( वही Number डाले जो आपके Credit Card में Added है )
- अब आपको यहाँ आपका PAN Details डालना होगा !
- अपना Credit Card Details डाल कर उसे Add करे ! ताकि आप उसका Payment कर सके !
- Screen पर अब आपको अपने Credit Card का Due Amount दिखेगा Payment करने के लिए टैप करे
- Bill Payment के लिए आप अलग अलग Payment Option का चुनाव कर सकते है, अपने सहूलियत के हिसाब से Debit Card, Internet Banking, Wallet और Upi का इस्तेमाल करे !
Cred App कैसे इस्तेमाल (Use) करे
- सबसे पहले App में अपना Account बनाये
- Cred App Open होते ही आपको निचे 4 Option दिखाई देंगे ! Home, Cards, Money, Club साथ ही ऊपर की तरफ भी आपको 4 Option मिलेंगे Profile, Stories, Notification, Control
- Screen पर बाए तरफ “Profile” पर टैप करके आप अपने लिए ऑफ़र और अपना CIBIL देख सकते है साथ ही अपने Profile को भी Edit कर सकते है
- अब ऊपर की तरफ “Stories” पर टैप करके आप Cred के नए Update के बारे में जान सकते है !
- “Notification” पर टैप करके आपके लिए आये Notification पढ़ सकते है !
- “Control” पर टैप करके आप अपने Credit Card जो जोड़ सकते है Remove कर सकते है ! और Cred App की लगभग सभी Service आपको यहाँ दिखाई देंगी
- अब निचे “Home” Section पर आप होते है आप होते ही या किसी और Menu से आप सीधे Home पर आ सकते है !
क्रेड (Cred) App से Instant Loan कैसे ले
दोस्तों क्रेड (Cred) में की खास बात ये है ! की आपको ये App Instant Personal Loan Pre Approved देती है, जिसके लिए आपको किसी भी तरह का Full Documents नहीं देने होते है !
जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा, अगर आप क्रेड (Cred) का इस्तेमाल कभी समय से कर रहे है ! और अपने सभी Credit Card का Bill समय पर Pay कर रहे है ! तो जिसकी वजह से आप Credit Score App में ही बढ़ता हुआ दिखाई देता है !
Cred App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको जान कर हैरानी होगी की आप क्रेड App की मदद से घर बैठे पैसे भी कमा सकते है, इसके लिए आपको Control वाले Section पर जाना है !
यहाँ अब आपको Share & Earn का Option दिखाई देगा जिसकी मदद से आप क्रेड को अपने दोस्तों में Share करके पैसे कमा सकते है,जैसे ही आप क्रेड (Cred) को Share करते है !
और उस Share किये गए लिंक से कोई भी क्रेड का इस्तेमाल करता है तो उसके लिए आपको Cashback मिलता है! इस Cashback से आप Upto 75000 से तक सिर्फ Share करके पैसे कमा सकते है !
App के Features क्या है?
- सभी Credit Card को एक ही Window से Manage किया जा सकता है जैसे की Bill Payment और Statement, Dues And More
- ढेरो Cashback कमा सकते है
- Instant Loan भी ले सकते है
- Due Payment के लिए Reminder जिसे की Bill समय पर भुगतान हो पाए
- CIBIL Free में देख सकते है और उसे Track भी कर सकते है
- Credit Card में लगे Hidden Charges के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है
- आपके Credit Card के Duplicate और Unwanted Transaction का Alert भी मिलता है
- Just One Click में अपने Credit Card का Bill आप कर सकते है
- क्रेड (Cred) Club की मदद से आप ढेरो Reward Point को Redeem करके Shopping कर सकते है!
DOWNLOAD APP