Uncategorized

Affiliate Marketing क्या है ?|Online अपने ब्लॉग या वेबसाइट से Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए।

हेलो, हम आज के पोस्ट में यह जानेंगे की Affiliate Marketing क्या है ? online पैसे कमाने के ज़रिये बहुत
सारे है जैसे की Blogging, Advertising Service Provider, YouTube, etc. इन सभी तरीको से
आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है,जो की आज कल सभी करते है और इन सब के बारे में जानना चाहते है, आईये
आज हम ऑनलाइन पैसे कमाने के एक और ज़रिये को समझेंगे जो की पैसे कमाने का बहुत बेहतरीन
जरिया है जिसे Affiliate Marketing कहते है। आईये जानते है इसके बारे में।

Affiliate Marketing और Ad Networks को एक साथ use किया जा सकता है।
कई लोगो के लिए Affiliate Marketing ad networks के मुकाबले, कमाई का बढ़िया source है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया source, ब्लॉग या वेबसाइट
है।

Affiliate Marketing के लिए 3 चीजें Cover करनी है।

  • Affiliate Marketing क्या है ?
  • Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
  • Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions.
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing, marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source,
जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है
या recommend करता है।
इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। अलग-अलग products
के हिसाब से अलग-अलग commission होती है। यह commission sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो
सकती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह products कुछ भी हो सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics तक।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

जो company या organization अपने products प्रमोट करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। यदि कोई अन्य व्यक्ति उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो Company या Organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए लिंक या बैनर देती है।
अब वह व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अलह अलग प्रोडक्ट के बारे में लगते है और उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देते है जिससे विसिटोर्स उनके ब्लॉग पर आये और उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिले और उससे आकर्षित हो के वह यदि प्रोडक्ट की दी गयी लिंक पर क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो इससे जिस कंपनी का वह प्रोडक्ट होगा वह कंपनी को यह पता लग जाता है की की वो लिंक कहा से क्लिक हुआ है और कितने लोगो ने उनके प्रोडक्ट लिए है
तो वह कंपनी ब्लॉगर या वेबसाइट के ओनर को उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उनको कमीशन
देती है जो उस प्रोडक्ट पर होगा।

  1. Affiliates: Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को
    join करके, उनके products को अपने sources जैसे की blog या website पर promote करते हैं।
  2. Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग विषयों में
    Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
  3. Affiliate ID: Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक unique ID
    दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में help करती है।
  4. Affiliate link: हर एक Affiliate को अलग-अलग products की प्रमोशन के लिए
    कुछ links provide किये जाते हैं, जिन पर click करके Visitors किसी अन्य website
    पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है। इन links के द्वारा ही Affiliate program वाले सेल्स को track करते है।
  5. Commission: वह राशि (Amount), जो Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से
    प्रदान की जाती है। यह sale का कुछ percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई
    राशि।
  6. Link Clocking: जादातर Affiliate links लंबे और दिखने में अजीब से लगते है।
    ऐसे links को URL shortness का प्रयोग करके छोटा करना।
  7. Affiliate मैनेजर: कुछ Affiliate programs के द्वारा Affiliates की मदद के लिए
    और उन्हें सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे Affiliate मेनेजर कहलाते हैं।
  8. Payment Mode: इसका अर्थ है की वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको
    आपकी commission दी जायेगी। अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes
    offer करते हैं। जैसे कि Cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि।
  9. Payment Threshold: वह न्यूनतम (minimum) राशि जिसे जब आप earn कर
    लेंगे तो आपको आपकी बनती payment की जायेगी। अलग-अलग programs की payment threshold राशि
    अलग-अलग होती है।

तो कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है ?

Google से सर्च करने पर यह पता चल जायेगा की कोनसी कंपनी Affiliate Marketing ऑफर करती है।
वैसे भी Internet पर ढेरों blogs हैं, जहाँ आप पता कर सकते है
कि कौन सी companies या organizations यह program offer करती है और
even की आप उनके बारें में full reviews पढ़ सकते हैं।

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

यह completely आप पर depend करता है की आप कितने visitors को program
की तरफ आकर्षित कर पाएं हैं और उनसे कितनी सेल्स हुई है। उस हिसाब से ही आपको commission
मिलेगा।

Affiliate Marketing Program अभी सबसे लोकप्रिय है , और आप इसे लगभग हर
जगह देख सकते हैं। अन्य व्यवसायों की तरह,
इसकी भी कुछ सीमाएँ हैं: आप बस उठ नहीं सकते हैं और उत्पाद का प्रचार शुरू कर सकते हैं;
आपको इसके लिए एक विशिष्ट मंच की आवश्यकता है। आप केवल तभी बेचना शुरू कर सकते हैं जब
आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट जैसा कोई प्लेटफॉर्म हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button