News

“PF से पैसे कैसे निकाले”

PF का full form यानी पूरा नाम “Provident Fund” और EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund जो retirement होनेकी बाद या नौकरी को चुनने के बाद employee को दिया जाता हे। PF एक सरकारी योजना है जिसको “कर्मचारी भविष्य निधि” यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) कहती हे।

PF में  कितने प्रतिशत जमा होता है

आपको बता दे आपकी सैलरी का 12 प्रतिशत  PF में काटा जाता है और आपके कंपनी के द्वारा 12 प्रतिशत  रकम आपके PF में जमा करवाई जाती है जिसमे कुछ परसेंट आपके पेंशन में भी डाला जाता है ,जो आप रिटायरमेंट या फिर नोकरी छोड़ने पर निकाल सकते है ।

अगर कुल मिलकर बात करे तो आपका 24 प्रतिशत  आपके PF में जमा होता है ,आपके यह जानकर खुसी होगी की इस पैसे पर आपको कोई टैक्स नहीं लगता है ,जब आप अपने पैसे निकालते है तब भी आपको टैक्स नहीं देना पड़ता है  ।

क्या है EPF

ईपीएफ एक निवेश योजना है जो हर नौकरीपेश कर्मचारी के लिए अनिवार्य है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सभी ईपीएफ खातधारकों के अंशदान का रखरखाव करता है। ईपीएफ सरकारी और गैर सरकारी सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है। नियमों के मुताबिक जिस कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उसका पंजीकरण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में होना अनिवार्य है। ईपीएफ पर जो भी अंशदान कटता है वह सिर्फ और सिर्फ कर्मचारी के लिए होता है इस पर सिर्फ कर्मचारी का ही अधिकार होता है।

Online PF निकालने का तरीका

Step#1. सबसे पहले आपको EPFO की Official Website पर जाकर UAN और Password के द्वारा PF खाते में Login करना होता है।

Step#2. UAN खाते में Login करने के बाद Online Services विकल्प पर Click करने के बाद Claim ( Form 31 ,19 & 10C) पर click करना है।
नोट : यदि आपके Account में Aadhar Number, PAN Number और Bank Details Verified नही है तो आप आगे के Steps Follow नही कर पाएंगे इसलिए Online PF Claim करने से पहले UAN खाते में KYC को Update जरूर करें|

Step#3. Claim ( Form 3 ,19 & 10C) पर Click करने के बाद, नए पेज पर आपकी सामान्य जानकारी दिखेगी जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, PAN नम्बर ,आदि।

इस पेज पर आपको बैंक खाते के पीछे के चार अंको को दर्ज करके Verify करना होगा।

Note: बैंक खाते का नंबर अच्छे से जांचकर भरे क्योकि इसी बैंक खाते में आपके PF के पैसे आएंगे।

Step#4. जैसे ही आप अपने बैंक खाते को Verify कर देंगे नीचे Proceed For Online Claim का विकल्प आएगा जिस पर Click करके आपको आगे बढ़ना है।

Step#5. अब नए पेज पर आपको अपना Mobile नंबर, UAN आदि जानकरी मिलेगी और नीचे आपको Claim विकल्प का चुनाव करना है।

यहां आपके पास PF  Claim करने के तीन विकल्प होते हैं।

  • Form 31
  • Form 19
  • Form 10c

Form 31 :

 यदि आप काम कर रहे है और आपको किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत है

तो आप Form 31 भरकर Advance में कुछ पैसे निकाल सकते हैं।

जितने पैसे आपकी Salary के द्वारा EPF में जमा हुए है आप सिर्फ उतने ही पैसे इस form से निकल सकते है

Pension और Employer के सहयोग वाले पैसों को इस Form के द्वारा नही निकाला जा सकता हैं।

इस Form को भरते समय आपको पैसे निकालने के कारण को बताना होता है।

Form 19 : इस Form को भरने से आपके PF का  सम्पूर्ण पैसा निकाला जा सकता है

इसलिए Form 19 को Final Settlement भी कहते हैं।

यदि आप अपने PF Account का पूरा पैसा निकालना चाहते है तो आपको Form 19 को भरना होता है।

इस Form को भरने के लिए आपके UAN Account में KYC

update होने के साथ Date Of Exit का भरा हुआ होना जरूरी होता है।

Form 10c : आप इस Form को भरकर  आप Employer Share के पैसों को अपने PF खाते से निकाल सकते हैं।

इस Form भरने के लिए employee की सेवा कम से कम 9.5 साल

होनी चाहिए या फिर Employee की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए।

यदि इन दोनों में से एक भी योग्यता पूर्ण होने

पर आप Form 10C को भरकर Pension के पैसों को निकाल सकते हैं।

ऊपर दिए गए तीनो Form में से आप जो भी Form भरकर PF

पैसे निकालने चाहते है उसका चुनाव कर सकते हैं।

Step#6. Claim Form का चुनाव करने के बाद आपको अपने Address को भरना होता है

और EPFO के Term and conditions को स्वीकार करना होता है जिसके लिए Check Box पर Click करें।

Chcek Box पर Click करने के बाद नींचे Get Aadhar OTP

का विकल्प आएगा जिसपर Click करके आपको आगे पड़ना हैं।

Step#7. अगले Step में Mobile पर आये Aadhar OTP को भरकर Verify करना है

और EPF Claim Form को Submit करना है।

आपने Online PF निकालने के लिए अपने PF को Online Claim कर दिया है

और इसको EPF office वाले Check करेंगे और  EPFO के Term और Condition के हिसाब से कुछ दिनों में 

 आपका EPF Claim Approve हो जायेगा और आपके PF के पैसे बैंक Account में Transfer कर दिए जाएंगे।

NOTE : PF फॉर्म भरने के पश्चात 3 से 8 दिन में आपका फॉर्म सफलता पूर्वक Approve हो जाता है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button