Reviews

“2020 के बेस्ट टॉप 5 वेब सीरीज “

हेलो दोस्तों,
इस पोस्ट में , मै आपको इन लाजवाब वेब सीरीज की कहानियो से परिचय और उनके बारे में जानने का पूरा प्रयास करूँगा……. तो आईये शुरू करते है|

टॉप 5 वेब सीरीज:

पाताल लोक (Patal Lok)

ये कहानी है एक दिल्ली के पुलिस वाले की जिसका नाम है हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत ) , दिल्ली के आउटर जमुनापूर में तैनात है। हाथीराम की एक आइडियोलॉजी है की दुनिया तीन लोको में बँटी हुई है – स्वर्ग लोग , जहा अमीर और बड़े ,लोगो का डेरा है| दूसरा धरती लोक जहा उसके जैसे लोग रहते है और तीसरा पाताल लोक जहा कीड़े मकोड़े रहते है ( जहा उसकी पोस्टिंग है)|

स्पेशल ऑप्स ( Special Ops)

सीरीज में स्पेशल इंटेलिजेंस की कहानी को दिखाया गया है, एक आदमी है जो भारतीय खुफिया एजेंसी, RAW में काम करता है. वो साल 2001 में संसद में जो अटैक हुआ था, उसके गुनहगार को पकड़ना चाहता है और उसके चक्कर में 19 साल तक काम में लगा रहता है. इसके लिए दुनियाभर में उसने अपने एजेंट्स बिछाए हुए हैं. केके मेनन मुख्य किरदार में हैं और उसी RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं.

सीरीज की पूरी कहानी उस एक शख्स को ढूंढने में ही बीत जाती है. एक एजेंट को कितनी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, कैसे एजेंट्स को इनपुट प्रोवाइड करने पड़ते हैं. ये सब इस सीरीज में है. साथ ही साथ आपको 2001 से 2019 तक के बड़े आतंकी हमले के बारे में जानने को मिलता है. फिर चाहे 2008 में मुंबई अटैक हो, अजमल कसाब की एंट्री हो. एक मजे की बात ये है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो भाषण भी दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने नोटबंदी का ऐलान किया था|

पंचायत ( Panchayat )

कहानी है एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की. जो इंजिनियर है और उसकी नौकरी लगती है एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर और वो भी महज 20 हजार तनख्वाह में. खैर, अभिषेक को वो नौकरी करनी तो नहीं, और सही बात भी है शहर का एक लड़का महज 20 हजार की नौकरी के लिए गांव क्यों जाएगा. पर किस्मत आगे किसी की चली ही कहां है|

असुर (Asur)

वाराणसी की कहानी है। पंडित का घर, उसका बेटा, कर्मकांड कराने वाला परिवार, ब्राह्मण परिवार, बच्चे का जन्म और जन्म लेते मां का देहान्त, पिता द्वारा उसे बार-बार कोसा जाना कि वही अपनी मा का हत्यारा है, मगर उसे गीता, रामायण, महाभारत और वैसे अनेकों पुराण कंठस्थ हैं। पिता की नजर उसे पापी ही मानती है और हमेशा धिक्कार की नजर से ही देखती है, पिता का यही धिक्कार बच्चे की जिन्दगी में क्या टर्न लेता है, यहां से कहानी शुरू होते हुए महानगर की दुनिया में पहुंचती है। फोरेंसिक टीम का प्रमुख धनंजय ( अरशद वारसी), जिसे अपने काम के दौरान ही एक ऐसी हकीकत का सामना करना पड़ता है। इस कड़ी में निखिल ( बरुन ) और अन्य किरदार जुड़ते जाते हैं। एक मर्डर होता है, लेकिन वह सामान्य मर्डर नहीं है। 

आर्या (Aarya)

राजस्थान के जोरावर की जो कि जयपुर में गैरकानूनी काम करता है. वो अफीम की खेती करता है और उससे दवाइयों के साथ-साथ ड्रग्स भी सप्लाई करता है. लेकिन ढलती उम्र के बाद उसका ये काम संभालते हैं आर्या (सुष्मिता सेन) के पति तेज (चंद्रचूड़ सिंह), भाई संग्राम (अंकुर भाटिया) और दोस्त ज्वाहर (नमित दास). जोरावर का एक बेहद खास भरोसे का आदमी है दौलत (सिकंदर खेर). तेज अपने अफीम से दवाइयां बनाने के काम को अपने तीनों पार्टनर्स के साथ आगे बढ़ा रहा होता है|

तभी आती है 300 करोड़ की हीरोइन की एक बड़ी डील…जिससे कहानी 360 घूम जाती है. इसके बाद कहानी ने में नए किरदारों की एंट्री होती है. इसी डील के चलते तेज अपनी जान गंवा बैठता है और संग्राम जेल पहुंच जाता है. वहीं, ज्वाहर अपनी जान बचाने की कोशिश करता नजर आता है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button