ReviewsTechnical Tricks

अपने Website पर Notification Push कैसे लगाए।One Signal Notification Push अपने Website पर कैसे लगाए

यदि आप अपने ट्रैफिक बढ़ाना चाहते चाहते है की आपके वेबसाइट पर ज़्यादा से ज़्यादा
view comments हर तो आईये हम है अपने वेबसाइट पर Notification Push लगाने से
view बढ़ेगा।

सबसे पहले आपको अपने google पर One Signal सर्च करना होगा।

इसके बाद आपके screen पर ऐसा पेज ओपन हो जायेगा, आपको Get Started Now के Button पर क्लिक करना है

इसके बाद आप अपने ऐप या वेबसाइट का नाम डालेंगे और Web Push पर क्लिक करके Next बटन क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपको Choose Integration पर क्लिक करना है,
आपको WordPress पर Notification लगाना है तो WordPress
करेंगे। Choose 2nd Option…

Site Name – आपको अपने Website or App का नाम लिखना है।
Site URL – इस पर आपको अपने वेबसाइट का लिंक enter करना है।
Default Icon URL – आपको अपना वेबसाइट या ऐप के logo का URL enter या
Upload पर क्लिक करके अपने Logo को Upload करना है।
यदि आपका वेबसाइट https है तो आपको My site is not fully HTTPS को on नहीं
करना है।
Save – आपको इसके बाद save button पर क्लिक कर देना है।

Plugging

आपको अपने website पर जाकर Plugging पर जाकर Add New पर क्लिक करना
है। आपको सर्च करना है One Signal Notification को इनस्टॉल करना है और activate
करना है। जब आप Onesignal सर्च करेंगे तो याद रखे बिच में space मत लगाना नहीं तो आपको
यह plugging नहीं मिलेगा

आपके website पर Onesignal का plugging activate हो जायेगा उस पर क्लिक कर के आपको कुछ basic setting करना होगा।

आपको Configure का show होगा तब उस पर आपको App ID कॉपी करके अपने वेबसाइट पर App ID
पर Post करना होगा। App Key को copy करके Rest API Key पर पेस्ट करना है।

आपको इसके बाद सब on रखना है थें आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको Onesignal Push को Allow करना है।
आपको सभी मैसेज जहाँ आप अपने according कोई भी message डाल सकते है।
इसके बाद आपको सभी ऑप्शन जैसे है छोड़ देने है ज़्यादा कुछ करने की ज़रुरत नहीं है आपको ये सब
सेटिंग जो आपको बताई है उसके बाद आपके सिंपल Save बटन पर क्लिक कर देना है और सभी setting save हो जाएंगी।

Save changes करने के बाद आपको अपने वेबसाइट पर जाकर refresh करना है तब आपके
website पर Notification Prompt और Notification Icon Show हो जायेगा इसका मतलब आपका
One Signal Push Notification Activate हो गया है।

दोस्तों आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे ज़रूर शेयर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button