Kam Ki baatReviewsTechnical Tricks

पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे ! 2023 जाने 5 जरुरी फायदे !

पेटीएम पोस्टपेड को घर बैठे आपको एक्टिवेट करना होता है ! इसके लिए अलग से आपको कोई भाग्दौर नहीं करनी पड़ेगी, बस घर बैठे Kyc Verification करने के बाद ये Activate हो जाता है !

आज हम Internet के दौर में है, और अब Online लेन देन को सरकार खुद बढ़ावा दे रही है ! हर तरह से, इससे ग्राहकों को भी फायदा और सरकार को भी, तो आइये जाने आखिर हम Paytm PostPaid कैसे अप्लाई करे !

पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे ?

  • आपके पेटीएम ऐप में पेटीएम पोस्टपेड पर Click करे !
  • अप्लाई पर Tap करिए  Request Submit हो जायेगा और अगले Confirmation का Wait करे !
  • दुबारा Paytm PostPaid Activation का Message आने पर फिर App में जाकर  पर Click करे
  • Activation Window पर Kyc के लिए Tap करे !
  • CIBIL की तरफ से आपको एक Message आएगा Mobile Number और Email Id पर, उस Otp को यहाँ डाले !
  • Screen पर दिखाई दे रहे अपने आधार Address को Confirm करिए !
  • आपका पेटीएम पोस्टपेड Activate हो गया है अब आप उसका इस्तेमाल कर सकते है !

Paytm PostPaid क्या है

पेटीएम पोस्टपेड अप्लाई करने से पहले आइये जान लेते है !की पेटीएम पोस्टपेड क्या है, आपको पेटीएम वॉलेट में कुछ लिमिट दी जाती है !जो आपको पेटीएम देता है आपके लेन देन को देखते हुए !

अब जब भी आपको कोई भी खरीदारी या किसी भी तरह के लेन देन करने है ! आप उस लिमिट का इस्तेमाल करके कर सकते है, और जब आपका बिल बनता है उसे भुगतान कर सकते है !

PAYTM कहाँ इस्तेमाल कर सकते है ?

2021 जनवरी में अभी पेटीएम पोस्टपेड में कुछ ही तरह के लेन देन किये जा सकते है ! पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हुए, Mobile, DTH, Electricity, Water, Gas Booking, Toll जैसे भुगतान कर सकते है !

इसके अलावा आप पेटीएम पोस्टपेड को Grocery, Petrol और OTT Subscription के लिए इस्तेमाल में ला सकते है ! धीरे धीरे पेटीएम बहुत Service जो जोड़ रहा है !

पेटीएम पोस्टपेड का बिल कब बनता है ?

पेटीएम अपने पेटीएम पोस्टपेड यूजर को 30 दिन भुगतान का समय देता है जहा आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ता,हर महीने के 1 तारीख को बिल बनता है ! और उसे भुगतान करने के लिए 7 दिन और दिए जाते है यानी 7th तक आपको हर महीने Bill का भुगतान करना होता है !

पोस्टपेड लेट फी क्या है

Paytm PostPaid में आपको किसी भी तरह का Processing Fee नहीं देना होता है ! अगर कभी आप Due Date में भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको यहाँ Late Fee जरुर देना होता है,

1000 से 2000 रुपये का Late Fee 100 रुपये तक और 5000 से ऊपर का लगभग 250 तक भुगतान करना होता है इस Charge के ऊपर आपको Gst 18% का देना होता है !

पेटीएम पोस्टपेड EMI में कैसे भुगतान करे ?

अगर आप Paytm PostPaid से इस्तेमाल की जाने वाली राशी को किस्तों (EMI) में भुगतान करना चाहते है ! तो आपके पास ये Option भी लेकिन इसके ऊपर आपको ब्याज देना होता है ! जो की 36% तक हो सकता है !

 योग्यता (Eligibility) क्या होती है ?

ऊपर की लाइनों में हमने देखा पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे ! लेकिन अगर आप Paytm PostPaid अप्लाई करना चाहते है ! तो आपकी योग्यता एक बार जुरूर जांच ले !

  • आपका CIBIL ठीक होना चाहिए
  • पेटीएम वॉलेट में लेन देन अच्छा होना चाहिए
  • आपके शहर में पेटीएम पोस्टपेड की सेवा शुरू है या नहीं
  • KYC पेटीएम Wallet की होनी चाहिए !

Paytm PostPaid  के फायदे क्या है

  • कभी पैसे ख़तम हो जाए तो आप Paytm PostPaid का इस्तेमाल कर सकते है ?
  • पेटीएम के कई अलग अलग Offer का लाभ उठा सकते है ?
  • समय पर भुगतान करने से CIBIL में बढ़ोतरी होती है
  • Online लेन देन के लिए Fast Service
  • कभी Bill समय पर ना दे सके तो कम से कम Late Fee देना होता है ?
  • 5 लाख से ज्यादा App And Services का आनंद ले सकते है ?
  • Scan And Pay भी बहुत जल्द आपको Paytm PostPaid में देखने के लिए मिलेगा !

 

                                      LINK APPLY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button