ReviewsTechnical Tricks

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए!!

पैसे कामना किसे अच्छा है लगता !

पैसा कामना किसे अच्छा नहीं लगत और लोग पैसा कमाने के लिए अपने घरों से बहुत दुर्र तक चले जाते हैं।
वो लोग बहुत मेहनत का काम करके पैसा अच्छा करते हैं।

लेकिन आज कुछ लोग ऐसे भी जो कम मेहनत करके अच्छा पैसा कमा लेते है। कुछ लोग पढाई या अपने किसी और काम के साथ साथ ऐसा भी काम करते हैं ,
जिससे उनको Side Income मिलती रहे।

जैसे की Youtube की सहायता से पैसे कमाते हैं। जिनकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई, नौकरी या अपने किसी और काम के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं। ऐसी ही Mobile Application हैं।
‘Instagram’, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Pe Paise Kaise Kamaye

हमे आपको नीचे बहुत ही आसान तरीके बताये हैं जिनकी सहायता से आप Instagram पर पैसे कमा सकते हैं।

किसी Brand को Sponsor करें।

सभी ब्रांड्स ये चाहते की उनके products की information लोगो के पास जल्दी
पहुंच जाए। आज के समय में लोग internet पर अपना ज़्यादा समय बिताने लगे हैं।
इसलिए Brands भी Products को Promote करने के लिए Online Marketing
का सहारा लेते हैं।

आज Instagram एक Famous Mobile Application हैं जिसको बहुत से लोग Use करते हैं। Instagram पर अपने Products का प्रचार करवाने के लिए Brands ऐसे लोगो को अपने Products को Sponsor करवाते है और बदले में उन्हें पैसे देते हैं।

आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से किसी ब्रांड को स्पांसर कर सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट पर Follow करने के लिए व्यक्तियों की संख्या ज़्यादा रखनी होगी।

Affiliate Marketing” Karein

  • इस तरह की मार्केटिंग में किसी भी E -Commerce Website जैसे की Flipkart या Amazon के किसी भी प्रोडक्ट्स को Promote करना होता हैं।
  • उसके Product की link आपको देती हैं। जब उस Link की सहायता से कोई व्यक्ति उस Product को खरीदता हैं, तो बदले आपको कुछ Commission मिलता हैं।
  • जब आप उस लिंक को पोस्ट के Caption में लिखेंगे तो वो Link Caption में लिखेंगे तो वो लिंक टेक्स्ट में बदल जायेगी और उस link पर कोई क्लिक नहीं कर पाएगा। इसलिए आपको Website के साथ Contact करके उस Product के लिए एक Coupon Code Generate करना होगा और उस Coupon Code को अपनी पोस्ट के साथ लिखना होगा।
  • जब कोई व्यक्ति उस coupon का use करके उस प्रोडक्ट को ख़रीदताहै ताओ उस व्यक्ति को कुछ Discount मिलेगा, और जब वो कूपन कोड यूज़ होगा तब वेबसाइट को पता चल जाएगा की ये प्रोडक्ट आपके जरिये ख़रीदा गया है और आपको आपका Commission मिल जाएगा।

अपने “Product Sell” करें

  • अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आपको कहीं और जाने की ज़रुरत नहीं। अब आप Instagram की सहायता से भी अपना कोई product sell कर सकते हैं।
  • आप अपने जिस भी product को बेचना चाहते है उसका photo Instagram पर अपलोड करे और Description में उस Product की Price और अपनी Details लिख दें।

जैसा की हमे आपको बताया की Instagram से पैसे कैसे कमाए, यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आये तो Like and शेयर ज़रूर करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button