Kam Ki baatReviewsTechnical Tricks

इंडसइंड बैंक मोबाइल फ़ोन से एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं

इंडसइंड  प्राइवेट सेक्टर का एक जाना माना बैंक है !

इंडसइंड बैंक 

इंडसइंड  प्राइवेट सेक्टर का एक जाना माना बैंक है ! जिसकी ब्रांच लगभग आपको सभी शहरों में मिल जाएगी इंडसइंड बैंक की सबसे खास बात यह है! कि यह आपको आपके पसंद का अकाउंट नंबर रखने की  खुली छूट देता है !आप कोई भी अकाउंट नंबर यूज़ कर सकते हैं चुन सकते हैं !

इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं !फुल केवाईसी के साथ {मतलब आप को बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है }! और वर्चुअल ,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्डफिजिकल डेबिट कार्ड चेक बुक मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई फैसिलिटी मिलती है

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड को बहुत आसान तरीके से यूज किया जाता है! आप अपनी खरीद को EMI  में बदल सकते हैं तथा उसका सावधानीपूर्वक बाद में भुगतान कर सकते हैं

  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको क्रेडिट पॉइंट मिलते हैं! ज्यादातर पॉइंट आपको ऑनलाइन खरीदारी करने पर मिलती हैं जो कि (2X)दोगुनी होती है!
 इंडसइंड बैंक
image cr : इंडसइंड बैंक

आपके पास क्रेडिट कार्ड होने के क्या फायदे हैं ?

  1. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने मैं मदद करता है !
  2. 45 दिनों तक क्रेडिट फ्री पीरियड मिलेगा !
  3. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसान ट्रांजैक्शन !
  4.  इमरजेंसी स्थितियों में काम आता है !
  5. आकर्षक रिवॉर्ड कैशबैक छूट ऑफर भी मिलते हैं !

इंडसइंड बैंक  प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड-  इंडसइंड बैंक का रिवॉर्ड पॉइंट अच्छा है

यह क्रेडिट कार्ड आपको गोल्फ बेनिफिट्स भी देता है! यह क्रेडिट कार्ड आपको मूवी टिकट्स बाय वन गेट वन फ्री देता है! पर मंथली बेसिस पर आप 2 ही टिकट फ्री ले सकते हो !मूवी टिकट आपको जब बाय वन गेट वन फ्री मिलेगा जब आप टिकट बुक करोगे बुक माय शो या सत्यम सिनेमा से !इसके अलावा क्रेडिट कार्ड आपको प्योरिटी पास प्रोग्राम में भी मदद करेगा !

फीस और चार्जेस

जॉइनिंग फीस ₹3000 हैं मोस्टली लोगों को यह भी एनुअल चार्जेस बिल्कुल फ्री होता है ! फाइनैंशल चार्ज 3.3% और एनुअल चार्ज 46% इसके अलावा देरी से की गई पेमेंट पर भी चार्जेस लग सकती हैं

यह जो क्रेडिट कार्ड है वह एक प्रीमियम कार्ड होगा और लाइफ टाइम आपको फ्री मिल जाएगा

यह जो क्रेडिट कार्ड है अलग ही प्लेटफार्म पर ऑफर दे रहा है ! जैसे कि ट्रैवलिंग पर लेकिन लोगों को फ्लिपकार्ड और ऐमेज़ॉन जोमैटो जैसे प्लेटफार्म पर ऑफर चाहिए होता है ! तो काफी हद तक यह यूज़ लेस है अगर आपको लगता है कि अगर फ्री में क्रेडिट कार्ड मिल रहा है ! तो ले लीजिए क्या पता कब यूज में आ जाए

इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम औरा एज क्रेडिट कार्ड

  1. वेलकम गिफ्ट वाउचर में आपको ईजी डाइनर का गिफ्ट वाउचर मिलेगा ! जिसे जिसे आप यूज कर सकते हो ईजी डाइनर की वेबसाइट पर जाकर !
  2. यह आपको ग्रॉसरी के ₹100 के पेमेंट पर 4 रीवार्ड्स प्वाइंट्स देता है
  3. टेलिफोन बिल इलेक्ट्रिसिटी बिल और एयरलाइंस टिकट पर भी यह आपका रिवॉर्डज प्वाइंट्स देता है
  4. इस क्रेडिट कार्ड में जो भी आपको रिवॉर्डज प्वाइंट्स मिलता है ! उसे रिडीम करने के लिए क्रेडिट कार्ड आपको मल्टीपल ऑप्शन देता है! जैसे कि आप इस क्रेडिट कार्ड को कैश में कन्वर्ट कर सकते हो कैश में कन्वर्ट करने के लिए कुछ चार्जेस भी हैं !
  5. क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स से वाउचर भी खरीद सकते हो जैसे कि फ्लिपकार्ट ऐमेज़ॉन के वाउचर
  6. इसके अलावा के क्रेडिट कार्ड आपको ट्रैवल कवरेज इंश्योरेंस भी देता है! जैसे कि आप कब बैग गुम हो जाता है पासपोर्ट गुम हो जाता है या फिर टिकट गुम हो जाता है! तो आपको यह इंश्योरेंस के पैसे देता है !
  7. अगर आपके बैंक से कोई फॉर ट्रांजैक्शन करता है या आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है ! तो बैंक आपका लायबिलिटी कवर करता है!

फीस और चार्जेस

यह जो क्रेडिट कार्ड होगा बिल्कुल फ्री आएगा ! और उसको एनुअल फी भी नहीं देनी होगी फाइनेंस चार्ज 3.83% पर मंथ और एनुअल चार्ज 46% है !

देरी से पेमेंट करने पर चार्जेस भी लग सकती है

 

इंडसइंड बैंक का हेड ऑफिस कहां है ?

बैंक का हेड ऑफिस मुंबई में है जो कि भारत का सातवां सबसे बड़ा शहर है

इंडसइंड बैंक की स्थापना कब हुई ?

इंडसइंड बैंक की स्थापनाअप्रैल 1994 मुंबई में हुई थी !

  जरुरी सूचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button